मोबाइल शॉप में हुई चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा, 65 मोबाईल जब्त

रायपुर। राजधानी के मां लक्ष्मी टेलीकॉम से लाखों के मोबाईल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सद्दाम खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 65 मोबाईल जब्त किये हैं जिसकी कीमत 15 लाख के लगभग बताई जा रही है।

बता दें कि गोपाल चैनानी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का पचपेड़ी नाका चौक में मां लक्ष्मी टेलीकाम के नाम से मोबाईल की दुकान है। 5 जुलाई की रात 11 बजे मोबाईल दुकान को बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह 6 जुलाई को दुकान खोलने उसके पिता आनंद चौनानी और दुकान में काम करने वाले मानस पिंजानी दुकान का शटर खोलकर देखे तो दुकान के अंदर मोबाईल के डिब्बे बिखरे पड़े हुए थे। वहीँ काउंटर का कांच टूटा हुआ था।
चोर ने दुकान का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रह रहा है। टीम ने आरोपी को मध्यप्रदेश के छतरपुर में होना पाया। जिस पर टीम ने आरोपी मोहम्मद सद्दाम खान को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ ही चोरी करने के पूर्व दुकान की रेकी करना बताया गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर कब्जे से चोरी की विभिन्न कम्पनियों के 65 मोबाईल फोन जप्त किये हैं। आरोपी मोह. सद्दाम खान के विरूद्ध झांसी (म.प्र.) के थाना मउरानीपुर में चोरी के 4 तथा अपहरण का 1 अपराध पंजीबद्ध है जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- मोह. सद्दाम खान पिता शब्बीर खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुत्तौर थाना ललौली जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश।



