IRCTC पर ठप हुई ट्रेन टिकट की बुकिंग, वेबसाइट में आई तकनीकी खामी

नई दिल्ली। ट्रेन का रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मंगलवार को यात्रियों को ट्रेन की टिकट बुक कराने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है और टिकट बुक नहीं हो पा रही है। यात्रियों को टिकट बुकिंग और पेमेंट के दौरान ये दिक्कतें देखने को मिल रही हैं। यूजर्स की शिकायत है कि पैसे कटने के बावजूद उनके टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं। IRCTC ने ट्वीट कर बताया है कि सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसकी वजह से ये समस्या आ रही है। समस्या का समाधान होते ही हम इसकी जानकारी देंगे।

कुछ दिन पहले ही रेलवे की ओर से IRCTC से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नई सुविधा पेश की गई है। अब यात्री पहले से जल्दी टिकट की बुकिंग कर पाएंगे। टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यात्री अब आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं, चाहे यात्रियों को यात्रा के रेलवे स्टेशनों के सटीक नाम न पता हो। इस सुविधा में फेमस क्षेत्रों को संबंधित स्टेशन नामों के साथ जोड़ना शामिल है।
रेलवे की इस नई सुविधा से देशभर में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा। अगर किसी यात्री को कहीं घूमने जाना है तो उसे प्लान करने में आसानी होगी। क्योंकि इस सुविधा से आसपास के स्टेशनों का पता आसानी से चल जाएगा। वहीं जर्नी प्लान करते वक्त कई वैकल्पिक स्टेशनों के नाम भी देख सकेंगे।