ढाबा में खाना खाकर वापस लौटते वक्त सड़क हादसा,एक एमआर की मौत
धमतरी – धमतरी से चार दोस्त खाना खाने नेशनल हाईवे में पुट्टू ढाबा गए हुए थे। वापस लौटते वक्त एक बाइक में दो दोस्त सवार थे जो श्यामतराई नाका के पास हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में बाइक सवार एक एमआर की मौत हो गई। वहीं चालक युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।
नितिन साहू निवासी कुंदरा पारा मांढर रायपुर हाल मुकाम काली मंदिर के पीछे सोरिदनगर धमतरी ने अस्पताल पुलिस चौकी को बताया कि चार दोस्त, वह स्वयं भुनेश्वर साहू निवासी तिल्दा रोड रायपुर एक बाइक में, व दूसरे बाइक में आशीष लहरे और अर्पित दास गुरुवार रात लगभग 11 बजे खाना खाने पुट्टू ढाबा के लिए निकले थे। रात लगभग 1 बजे लौट रहे थे। आशीष और अर्पित अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 एमएच 5286 में आगे चल रहे थे और लगभग आधा किलोमीटर पीछे उनकी बाइक थी। जब श्यामतराई नाका के पास पहुंचे तो देखा कि आशीष और अर्पित गिरे हुए हैं।उसी समय आ रही एक कार में दोनों को डालकर मसीही अस्पताल ले गए जहां रात लगभग 3बजे अर्पित दास 25 वर्ष पिता निशिर निवासी जोरा रायपुर की मौत हो गई। आशीष लहरे जो बाइक चला रहा था उसे चोट आई है अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
