राजनीतिमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

भाजपा सांसद की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बच गई जान

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी सांसद अशोक नेते की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद नागपुर से गढ़चिरौली जा रहे थे। आज सुबह करीब 10 बजे उनकी फोर्ड एंडेवर कार क्रमांक MH 33AA 9990 पचगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक सांसद अशोक नेते 3 नवंबर को मीटिंग के लिए मुंबई गए थे और मुंबई से मीटिंग के बाद देर रात नागपुर पहुंचे। रात होने की वजह से गढ़चिरौली नहीं जा सके और नागपुर में ही रुककर आज सवेरे नागपुर से गढ़चिरौली अपने क्षेत्र में रवाना हो गए थे। गाड़ी में सांसद अशोक नेते के साथ उनके पीए दिवाकर गेडाम और अन्य चार बॉडीगार्ड थे। नागपुर से उमरेड हाईवे पर सांसद का ड्राइवर सामने के ट्रक को ओवरटेक करने लगा। अचानक गाड़ी में खराबी आने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया और डिवाइडर से जाकर टकरा गई।

वहीं, आपको बता दें कि कार में सही समय पर एयर बैग खुल जाने की वजह सांसद और साथ के चार लोगों की जान बच गई। जिस कार में बीजेपी सांसद यात्रा कर रहे थे अगर उसमें एयर बैग नहीं होता तो उनके साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button