हत्या और लूट के आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

बलौदाबाजार ( प्रखर )। 14 नवंबर को बिसाहू राम ध्रुव, परशुराम ध्रुव व संतुराम साहू एक मोटर सायकल में जा रहे थे कि वटगन में मोटर सायकल में दो ब्यक्ति बिरेन्द्र उर्फ बिरू डहरिया एवं मुकेश रात्रे दोनो के द्वारा जबरदस्ती रास्ते में रोक कर गाली गुप्तार करने लगे एवं संतुराम साहू के उपरी जेब में रखे ₹700 को लुट लिए। विरोध करने पर दोनो के द्वारा हाथ मुक्का एवं लात से जान से मारने कि नियत से बिसाहू राम ध्रुव को पेट में जोर जोर से मारने लगे, जो अधमरा जैसे हो गया मारपीट से बिसाहू राम ध्रुव के नाक मुंह से खून निकलने लगा एवं बेहोश हो गया तथा संतुराम को भी आज जान से खत्म कर दुंगा कह कर दोनो मिल कर मारने लगे, जिससे संतुराम के कमर एवं आंख के पास गंभीर चोंट आयी है। परशुराम ध्रुव को भी मारने लगे तब किसी तरह से जांन बचा कर वहां से भाग गया। बिसाहू राम साहू को जादा चोंट लगने से उसकी इलाज दौरान मृत्यू हो गई। कि रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध धारा 341,394,307,302,34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया गया एवं आरोपी बिरेन्द्र उर्फ बिरू डहरिया एवं मुकेश रात्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।