
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा कि इनके पास कुछ बचा नहीं है. ये सिर्फ चुनाव के लिए प्रोपेगेंडा बनाते हैं. उनके पास राम मंदिर के अलावा कोई मुद्दा नहीं. गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा चुनाव नहीं लड़ती. इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी अपना बयान दिया है।
25 दिसंबर को भाजपा के सुशासन दिवस मनाएगी और प्रदेश के किसानों को सरकार बोनस देगी. इसपर दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान प्रदेश के लिए रीड की हड्डी हैं. जिस दिन पहली कैबिनेट की बैठक हुई उस दिन उन्हें बोनस भाजपा देती हमने तो पत्र भी लिखा था।