छत्तीसगढ़

इको फ्रेंडली थैला बांटकर प्लास्टिक यूज बंद करने की शपथ दिलाई गई

धमतरी — धमतरी में ग्रीन आर्मी धमतरी और कृति फाईन आर्ट्स इंस्टीट्यूट के द्वारा आयोजित प्लास्टिक मुक्त परिवेश कार्यक्रम में रायपुर छत्तीसगढ़ ब्रांड एंबेसेडर नो प्लास्टिक कैंपेन नगर निगम शुभांगी आप्टे विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ अध्यक्ष जानकी गुप्ता ,सचिव डॉ रचना पजीदमवार ,कोषाध्यक्ष तरला दमाहे द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम कर प्लास्टिक यूज को कम करने की शपथ दिलाई गई।

कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को अपने कार्य की जानकारी देकर थैली दी गई ,तत्पश्चात
पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ,डीएसपी भावेश राव के साथ स्टॉफ को भी नई कपड़े की थैलियां दी गई एवम् उन्हें ब्रेल लिपि की किताबे भी दिखाई, जिसमे हनुमान चालीसा विशेष है जिसे सभी ने ध्यान से देखा और प्रसंशा भी की ।

महापौर जी से मुलाकात कर निगम में भी कार्यक्रम रखा ,
शुभांगी आप्टे ने कहा कि इतने कम समय में शानदार आयोजन करवाना महापौर विजय देवांगन जी, आयुक्त विनय पोयम सर ,जानकी गुप्ता और स्टाफ का सहयोग,डॉक्टर रचना पद्मवार जिला अस्पताल और तरला दमाहे दीदी द्वारा कमाल का काम रहा ,

निगम की प्रसंशा करते हुए कहा की काम के प्रति इतना समर्पण बहुत बड़ी बात है ,आप आगे भी जब भी मुझे बुलाएंगे मैं जरूर सहयोग करूंगी

शुभांगी आप्टे जी ने कहा आपको विशेष रूप में बताना चाहूंगी कि जानकी जी की एनर्जी और उनके सब से जो मेलजोल और व्यवहार के कारण सकारात्मक परिणाम धमतरी में मुझे देखने को मिले

ग्रीन आर्मी के संस्थापक श्री अमिताभ दुबे ,अध्यक्ष श्री मोहन वरलियानी जी कोऑर्डिनेटर हरदीप कौर पूर्वा जी ने सभी को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button