छत्तीसगढ़

IAS अधिकारियों का तबादला : अभिषेक कुमार को मुख्यमंत्री साय के क्षेत्र में मिली अहम जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी कर सात आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र में जशपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के तौर पर 2020 बैच के आईएएस अभिषेक कुमार को नियुक्त किया गया है। नवीन पदस्थापना से पहले अभिषेक कुमार अंबिकापुर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश में जशपुर जिला पंचायत सीईओ 2018 बैच के आईएएस संबित मिश्रा को कोरबा जिला पंचायत सीईओ, 2019 बैच के आईएएस राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार को बिलासपुर नगर पालिक निगम आयुक्त के पद पर, 2020 बैच की आईएएस एसडीएम बेमेतरा सुरूचि सिंह को राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ नियुक्त किया गया है।

इनके अलावा 2020 बैच के आईएएस सहायक कलेक्टर, महासमुंद हेमंत रमेश नंदनवार को बीजापुर जिला पंचायत सीईओ, 2020 बैच की आईएएस एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव को धमतरी जिला पंचायत सीईओ और 2020 बैच की आईएएस एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो को नारायणपुर जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button