लोकसभा चुनाव में जाति समीकरण नहीं,सक्रियता,मिलन सार लोगों को टिकट देना चाहिए
धमतरी – बसपा नेता आशीष रात्रे ने अपने जारी बयान में कहा कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में जाति समीकरण से हटकर प्रत्याशी का चयन राजनीतिक दलों को करना चाहिए लंबे समय से मांग रहीं हैं की महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व हमारे धमतरी से होना चाहिए। लेकिन जनता सही निर्णय नहीं ले पाती है लोकतंत्र का मतलब दो ही पार्टियों का नहीं है आज जनता कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता, भाजपा कार्यकर्ता है पार्टी को वोट करेंगे बोलते जबकि सही मायने में लोकतंत्र का अर्थ पार्टी विशेष नहीं हर पांच साल में आम जनता को सरकार बदलते रहना चाहिए ।
जिसका नीति योजना ठीक लगें उसी को वोट करना चाहिए न पार्टी विशेष की बात करें ।
बसपा नेता आशीष रात्रे धमतरी विधायक के साथ हुई घटना की निंदा की है और धमतरी की राजनीति में पैसे के दम चुनाव लडने अपने चेहरा चमकाने के कारण जमीन से जुड़े हुए राजनीतिक को अपने सेवा भाव मानकर आगे बढ़ाने संघर्षरत है ऐसे लोगों के लिए भविष्य कठिन है ।
आज अवैध शराब सट्टा जुआ गांजा का व्यापार कर रहे हैं वहीं लोग गांव-गांव में जाकर पांच हजार दस हजार चंदे बांट रहे हैं लोंग भी देने वाले से मांगने वाले बन गये है।
