
अमित शाह से सीएम योगी की मुलाकात, चुनाव नतीजों के बाद पहली बार मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। पार्टी के दोनों ही शीर्ष नेताओं की मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई है। चुनाव नतीजों के बाद सीएम योगी की गृहमंत्री अमित शाह से ये पहली मुलाकात है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर चर्चा हुई होगी।
इस बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी का उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, जितना की 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिला था। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजपी ने 33 सीटें जीती हैं। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। सपा ने यूपी में 37 लोकसभा सीटे जीती हैं। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 6 सीटें गई हैं।
कल हुए शपथ समारोह में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं. 72 में से 11 मंत्री केवल उत्तर प्रदेश से हैं। इनमें राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह पुरी, लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, आगरा से बीजेपी के सांसद एसपी सिंह बघेल और एनडीए से जंयत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को भी मौदी 3.O कैबिनेट में जगह दी गई है।
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर सीएम योगी ने राज्य के मंत्रियों संग बैठक की थी। इस बैठक में सीएम योगी ने अपने मंत्रियों से वीआईपी कल्चर से दूर रहने की सलाह दी थी। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों से कहा था कि लोगों के बीच जाकर जनता के मुद्दों को समझना होगा।