
नई दिल्ली। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई 2023 को होने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इसी कड़ी में कई विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है। नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों कराने की मांग और इस बीच दिए बयानों ने अरविन्द केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य नेताओं को मुश्किल में डाल दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य के खिलाफ समुदायों और समूहों के बीच भेदभाव पैद करने के इलादे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ भाषा देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।



