राष्ट्रीय
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 4 दिन की स्पेशल सेल की रिमांड पर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को शनिवार को पटियाला हाऊस कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 4 दिन की स्पेशल सेल की रिमांड में भेज दिया गया। बिश्नोई पर 24 मई 2023 को आर्म्स ऐक्ट में स्पेशल सेल में मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें 25 पिस्टल बरामद हुई थी। इसमें पकड़े गए आरोपी मुकन्द सिंह ने दलप्रीत का नाम लिया था, जोकि गोल्डी बरार के लिए काम करता है। गोल्डी ने दलप्रीत के जरिये मुकुंद को ये हथियार काला जठेड़ी और लॉरेन्स बिश्नोई गैंग को देने के लिए कहा था। इसी केस में लॉरेंस से रिमांड पर पूछताछ की जाएगी।



