छत्तीसगढ़

अछोटा, लीलर, एवं शकरदाह सोसायटी का पूर्व विधायक गुरूमुख होरा नें निरीक्षण


धमतरी (प्रखर)  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाये जा रहे  धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत आज दूसरे दिन दिसम्बर  अभियान के प्रभारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  गुरमुख सिंह होरा नें धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न कृषि सहकारी साख समितियों के धान उपार्जन केन्द्रो का  आकस्मिक निरीक्षण कर किसानो का हालचाल एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने आज धान उपार्जन केन्द्र अछोटा, लीलर एवं शकरदाह का निरीक्षण किया। इस दौरान बहुत से केंद्रों में तय मात्रा से 150 ग्राम से 200 ग्राम तक अधिक तोलाई कि बातें सामनें आयी। किसानों नें चर्चा के दौरान बताया कि नमी के नाम पर धान को वापस भेज दिया जा रहा है जिससे किसान भाइयों को लाने, ले जाने में अतिरिक्त नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सरकार नें उपज विक्रय के  72 घंटे के भीतर राशि देने का वायदा किया था . परन्तु 5 दिन बीत जाने के बाद भी राशि खाते में अंतरित हो पाया है. शासन नें एकमुश्त राशि देने कि बात कही थी। परन्तु वर्तमान में केवल 2300 रूपये के हिसाब से हीं भुगतान किया जा रहा है। श्री होरा नें समिति प्रबंधको से बात कर ओवर वेट तोलाई का सतत निगरानी करने कि बात कही ताकि अन्नदाताओ को नुकसान उठाना नहीं पड़े। साथ में पूर्व विधायक हर्षद मेहता,कांग्रेस नेता वसीम कुरैशी,संतोष सिन्हा, टिकेंद्र गजेंद्र राहुल बख्तानी, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सरपंच अरुण देवांगन, भोला देवांगन, अरुण देवांगन, राम भरोसा साहू, तोमेश सिन्हा, पेखन लाल साहू, पतिराम ध्रुव शंकर दाह में चमन साहू, गैद लाल साहू, अश्वनी सिन्हा दीपक साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button