छत्तीसगढ़

नगरी ब्लाक के रिसगाव आमाबहार में हड़कंप हाथी ने तीन साल की बच्ची को घर से उठाकर मारा

  नगरी (प्रखर) नगरी ब्लाक स्थित रिसगाव आमाबहार में मंगलवार रात एक दिल को दहला देने वाली घटना घटी। रात करीब 11 बजे एक हाथी ने घर में सो रही तीन साल की राधा पिता संजय कुमार की बच्ची को अपने सुड मे पकड़ लिया और उसे बाहर ले जाकर पटक पटक कर पर से कुचल बेरहमी से मार डाला। इस घटना से घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है कमार परिवार के सदस्य रात को अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक हाथी घर में घुस आया। उसने बच्ची को उठाकर बाहर फेंक दिया और उसकी जान ले ली। इस जानलेवा भयानक हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है और लोग भय के साए में जी रहे हैं।यह घटना नगरी ब्लाक के टायगर रिजर्व के पास स्थित रिसगाव आमाबहार गांव की है, जो जंगल के नजदीक स्थित है। जंगल से हाथियों का आना-जाना यहां आम बात है, लेकिन इस प्रकार की हिंसक घटनाएं पहले नहीं घटी थीं। इस दर्दनाक घटना ने गांववालों को भयभीत कर दिया है, और अब ग्रामीण प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय वन विभाग और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
ग्रामीणों में दहशत और प्रशासन पर सवाल:घटना के बाद, गांववासियों का कहना है कि हाथियों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाए और उनके रास्तों की पहचान की जाए ताकि ऐसी भयावह घटना फिर न हो। वहीं, अधिकारियों ने वादा किया है कि हाथियों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी और सुरक्षित मार्गों का निर्धारण किया जाए वहीं लोगों ने एक और सवाल उठाया कि जब हाथी को ट्रैक किया जाता है तो हाथी बस्ती अंदर कैसे पहुंचा क्या उसे समय कोई भी विभाग के कर्मचारियों को पता नहीं था कि हाथी बस्ती में घुस गया है वह विभाग के लोग तो हाथी की लोकेशन और हाथी कहां पर है जिसका हमेशा उल्लेख करते रहते हैं मगर ऐसा क्या हुआ कि हाथी बस्ती में घुसकर एक बच्ची की हत्या कर दी

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button