आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम छपा लोगो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम छपा लोगो
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर दिखने वाले लोगो को लेकर चल रही खबरों पर अब पूरी स्थिति को अपने बयान से साफ कर दिया है। बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया कि वह आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट को लेकर सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगा, जिसमें टीम इंडिया की जर्सी पर आधिकारिक आईसीसी का लोगो भी होगा जिसमें पाकिस्तान का नाम भी छपा होगा।
बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत सैकिया का बयान आया सामने
बीसीसीआई सेक्रेट्री पद पर हाल में ही जिम्मेदारी संभालने वाले देवजीत सैकिया ने क्रिकबज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जर्सी पर छपने वाले लोगो को लेकर दिए अपने बयान में कहा कि हम आईसीसी की सभी नियमों को मानेंगे। भारतीय टीम की जर्सी पर भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक लोगो होगा जो सभी टीमों के लिए नियम हैं वह हमारे लिए भी। सैकिया के इस बयान के सामने आने के बाद अब टीम इंडिया की जर्सी पर आधिकारिक लोगो को लेकर मचे बवाल पर भी विराम लग गया है।
टीम इंडिया दुबई में खेलेगी अपने मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आधिकारिक शेड्यूल आने के बाद ये साफ हो गया था कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक किया जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी तो वहीं 23 फरवरी को उसका सामना पाकिस्तान की टीम से होगा जबकि 2 मार्च को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। यदि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो वह खिताबी मैच दुबई के मैदान पर ही खेलेगी।
टीम इंडिया दुबई में खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले
आईसीसी के हर टूर्नामेंट से पहले मेजबान देश में सभी टीमें एकजुट होती हैं और टीमों के कप्तानों का फोटो शूट होता है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर अपने मैच नहीं खेलेगी। बीसीसीआई ने भारतीय टीम को सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद बीच का रास्ता निकालते हुए ये तय किया गया है कि भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी। यानी ये साफ है कि भारतीय किसी भी हालत में पाकिस्तान में नहीं खेलेगी। लेकिन सवाल अभी भी अनुत्तरित है। क्या रोहित शर्मा पाकिस्तान में जाकर फोटो शूट कराएंगे।
रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर नहीं हुआ है फैसला
इस बीच बीसीसीआई सचिव ने देवजीत सैकिया ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और आधिकारिक फोटो शूट के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट से पहले की गतिविधियों में भाग लेंगे या नहीं, इस पर अभी भी चर्चा चल रही है। सैकिया ने साफ तौर पर कहा कि कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया से बातचीत के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ है। यानी ये मामला अभी अधर में है, लेकिन जल्द ही इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी।
यहां पर देखिए भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।