छत्तीसगढ़

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया साय सरकार का दूसरा बजट, GATI मॉडल से प्रदेश में सुशासन, बुनियादी ढांचा, तकनीक और उद्योगों का होगा विकास

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया साय सरकार का दूसरा बजट, GATI मॉडल से प्रदेश में सुशासन, बुनियादी ढांचा, तकनीक और उद्योगों का होगा विकास

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में राज्य का 25वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट पेश किया। यह पहला मौका है जब राज्य में कंप्यूटर-टाइप्ड बजट की जगह खुद वित्त मंत्री के हाथों से लिखा गया बजट सदन में प्रस्तुत किया। यह बजट 100 पृष्ठों का है, जिसे पूरी तरह हाथ से लिखा गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसे परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का कदम बताया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट पेश करना एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

बजट पर एक नजर :

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ‘सुगम ऐप’ के माध्यम से फर्जी रजिस्ट्री की समस्या को कम करने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही पीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड की तर्ज पर राज्य में सीएम एक्सीलेंसी अवॉर्ड शुरू किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
वहीँ केंद्र ने छत्तीसगढ़ सरकार को 6,000 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है।
वित्त मंत्री ने सड़क और परिवहन योजनाओं के सम्बन्ध में कहा कि हर जिले तक सड़क पहुँचाने का रोड प्लान 2030 तैयार किया गया है। प्रदेश में सभी जिलों को जोड़ने के लिए एक व्यापक रोड प्लान 2030 तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री रिंगरोड योजना
राज्य सरकार सीएम रिंगरोड योजना लागू करेगी, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में सरकार अब सडक़ों के निर्माण पर फोकस कर रही है। इसमें बजट में नई योजना की घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने की है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री रिंग रोड योजना रखा है। इस योजना के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। अच्छी सडक़ों की वजह से प्रदेश में होने वाले औद्योगिक उत्पादन की ढुलाई में आसानी होगी।

प्रदेश में आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी नर्सिंग कॉलज की संख्या

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार का बजट ‘GATI’ मॉडल पर आधारित है। सरकार इसके माध्यम विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगी। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि डीएमएफ फंड से दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सरकार 250 करोड़ रुपये की लागत से दंतेवाड़ा में नया मेडिकल कॉलेज खोलेगी। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कुल 14 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 11 सरकारी और 3 निजी संस्थान हैं। हाल ही में कवर्धा, मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा और गीदम में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई है, जिससे राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इन नए कॉलेजों के साथ राज्य में एमबीबीएस सीटों की कुल संख्या 1,820 से बढ़कर 2,320 हो गई है। अब सरकार दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है।

क्या है ‘GATI’ मॉडल?
विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार का बजट GATI पर आधारित है.

G – Good Governance (सुशासन)
A – Accelerating Infrastructure (बुनियादी ढांचे में तेजी)
T – Technology (तकनीक को बढ़ावा)
I – Industrial Growth (उद्योगों का विकास)

 

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना
राज्य सरकार रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना बना रही है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजय में रायपुर-दुर्ग के बीच मेट्रो चलाने को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने रायपुर-दुर्ग के बीच मेट्रो निर्माण के लिए सर्वे का काम जल्द शुरू हो सके इसके लिए 5 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है।

उद्योग और रोजगार पर जोर
इंडस्ट्रियल ग्रोथ को निवेश आधारित नहीं, रोजगार केंद्रित बनाया जाएगा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 1,400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। चैंबर ऑफ कॉमर्स को रियायती दर पर भूमि आवंटन करने की घोषणा। भवन निर्माण का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है। 700 करोड़ रुपए के दायित्वों का भुगतान सरकार ने किया। स्टेट कैपिटल रीजन और नवोत्थान योजना। स्टेट कैपिटल रीजन के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का प्रावधान किया गया है। सीएम नवोत्थान योजना लागू की जाएगी, जिससे राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी।

 

खाद प्रसंस्करण फूड पार्क के लिये 17 करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ में खाद प्रसंस्करण फूड पार्क के लिये 17 करोड़ रुपये का प्रावधान, उद्योगों के लिये बजट का प्रावधान, जीएसडीपी में 12 फीसदी वृद्धि का प्रावधान, मां बम्लेश्वरी मंदिर के पास बनेगा पुल, डोंगरगढ में परिक्रमा पथ का होगा निर्माण, 22 हजार से ज्यादा लोगों को रामलला के दर्शन कराये, रामलला के दर्शन के लिये 36 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में शामिल किया गया है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button