पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा मारने के बाद विवाद, सन्नी अग्रवाल सहित 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज

पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा मारने के बाद विवाद, सन्नी अग्रवाल सहित 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज
रायपुर/भिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास सहित 14 ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी जिसके बाद एजेंसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध शुरू हो गया। भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार पर पथराव किया। इसके बाद ईडी ने पूर्व कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुशील उर्फ सन्नी अग्रवाल सहित 25 लोगों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज कराई है। ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के घर से लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान घर और गाडिय़ों की तलाशी ली गई और भूपेश बघेल के परिवार और नौकरों से भी पूछताछ की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की कार्रवाई का विरोध किया, और गाड़ी पर पथराव किया। पथराव के बाद पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ झूमाझटकी हुई। इसके बाद ईडी ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शासकीय कार्य में बाधा डालने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। ईडी की टीम ने भिलाई और आसपास के क्षेत्रों में कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। इन ठिकानों में कांग्रेस नेता, बिल्डर और शराब कारोबारी शामिल हैं।