महार /महरा समाज ने नवनिर्वाचित जनप्रतिंधियो का किया सम्मान


धमतरी (प्रखर) छत्तीसगढ़ महार/महरा समाज पंजीकृत शाखा द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में महार/महरा समाज से विजयी हुए जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम औंसर रानीतराई में रविवार को रखा गया।इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच पद पर विजयी जनप्रतिनिधियों का सम्मान स्मृति चिन्ह, शाल और प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया गया।उपस्थित अतिथियों ने इनकी प्रसंशा करते हुए कहा कि जनता-जनार्दन के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए समाज के उत्थान हेतु योगदान करें सामाजिक कुरीतियाँ, दोषपूर्ण व्यवस्था और कुप्रथाओं के उन्मूलन हेतु व्यवस्थित आचार-संहिता का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार कामड़े और हरिकिशन पावरिया ने किया। मुख्य अतिथि श्रीराम शैलेंद्र प्रांताध्यक्ष सर्व महार समाज, कार्यकम के अध्यक्ष खिलावन चोपड़िया प्रांताध्यक्ष पंजीकृत शाखा, सभापति चंद्रभान मेश्राम, विशेष अतिथि बोधराय खरे एवम रेवाराम रायपुरिया थे। इस अवसर पर समाज के सचिव गजेंद्र सारधे, कोषाध्यक्ष गिरधर मेश्राम, देव जी युवा मंच के संरक्षक सोमेश मेश्राम, हितेश गंगवीर एवम बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।