मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ऐतिहासिक सौगात, धमतरी को मिला विकास का महासंग्राम – 213 करोड़ की योजनाओं से जिले को मिली रफ्तार
नरेंद्र रोहरा बोले – यह केवल घोषणाएं नहीं, धमतरी के भाग्य परिवर्तन की शुरुआत है
नरेंद्र रोहरा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार, रामू रोहरा जैसे समर्पित महापौर के नेतृत्व में धमतरी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा

धमतरी (प्रखर) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के समापन अवसर पर धमतरी को वह सौगात दी, जो आने वाले वर्षों में जिले की संरचना और स्वरूप को पूरी तरह परिवर्तित कर देगी। विकास की दृष्टि से यह दिन धमतरी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है।
मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक बड़ी योजनाओं की घोषणा कर धमतरी के लिए 213 करोड़ रुपये की भारी-भरकम सौगात प्रदान की। यह जिले के समग्र विकास की ओर बढ़ाया गया एक निर्णायक कदम है, जिसकी गूंज दूर तक सुनाई देगी।
घोषित योजनाएं – धमतरी को मिलेगी अधोसंरचना की नई उड़ान:
₹18 करोड़ – अत्याधुनिक हाईटेक बस टर्मिनल
₹10.50 करोड़ – सर्वसुविधायुक्त मल्टीफंक्शनल ऑडिटोरियम
₹69 करोड़ – सिहावा चौक से कोलियारी तक फोरलेन सड़क (5 किमी)
₹56 करोड़ – रत्नाबंधा से मुजगहन तक फोरलेन सड़क
₹60 करोड़ – धमतरी से नगरी मार्ग का सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरणइन परियोजनाओं से न केवल यातायात प्रणाली मजबूत होगी, बल्कि जिले को सांस्कृतिक, आर्थिक और शहरी विकास की नई रफ्तार मिलेगीभवन अनुज्ञा सभापति नरेंद्र रोहरा ने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार प्रकट करते हुए कहा,“यह केवल घोषणाएं नहीं, बल्कि धमतरी के भविष्य को संवारने वाला एक दूरदर्शी खाका है। मुख्यमंत्री ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे केवल शासन नहीं करते, बल्कि हर क्षेत्र के नागरिकों के सपनों को भी साकार करने का संकल्प रखते हैं।” आगे कहा कि सौगात धमतरी को केवल आज नहीं, आने वाले दशकों तक लाभ पहुंचाएगी। यह एक दीर्घकालीन दृष्टिकोण, मजबूत नेतृत्व और जन-समर्पित प्रशासन की परिणति है। भाजपा सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह केवल वादों की नहीं, विकास की राजनीति करती हैउन्होंने इस अद्वितीय सौगात के लिए धमतरी सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी,प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर,पूर्व विधायक रंजना साहू,महापौर रामू रोहरा,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बेस को भी साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह टीमवर्क, समर्पण और सकारात्मक राजनीति की जीत है।