छत्तीसगढ़
सांसद बृजमोहन अग्रवाल बने एफसीआई छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष

सांसद बृजमोहन अग्रवाल बने एफसीआई छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए एफसीआई छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दायित्व के लिए भारत सरकार, उपभोक्ता मामले मंत्रालय और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियुक्ति मेरे लिए गर्व और उत्तरदायित्व, दोनों का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों, उपभोक्ताओं और खाद्य वितरण व्यवस्था को सशक्त एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करूंगा. एफसीआई जैसी महत्वपूर्ण संस्था के परामर्शदात्री निकाय का नेतृत्व कर पाना मेरे लिए सेवा का एक और माध्यम है।