कार पुल से टकराई, मां बेटे की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल, रायपुर रिफर, एयरबैग खुलने से भी नहीं बची जान
सिहावा थाना क्षेत्र की घटना

धमतरी।जिले एक भयानक हादसा में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार से शादी समारोह से लौट रहे थे।जंगल के बीच पुल से टकरा गए।कार का एयर बैग खुला।फिर भी हादसे में मां बेटे की जान नहीं बची।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची।पिता को रायपुर भेजा गया।इधर परिवार शादी शादी समारोह में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। ग्राम बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन अपने बेटे जयकांत देवांगन 26 वर्ष और पत्नी प्रमा बाई देवांगन 44 वर्ष अपनी क्रेटा कार से शादी समारोह में दुर्ग गए हुए थे। जहां से मंगलवार देर रात गट्टासिली मार्ग से वापस लौट रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे घोड़ागांव और टांगापानी के बीच अचानक पुल से टकरा गए। कार का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। टकराने से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पिता त्रिलोक देवांगन को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज जारी है।मृतक मां बेटे की शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना से सिहावा बेलारगांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
सिहावा थाना प्रभारी ने बताया कि बेलरगांव का देवांगन परिवार शादी से लौट रहा था। आशंका है की झपकी आई होगी गाड़ी पुलिया में टकराने के बाद घूम कर वापस रोड में आ गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। भारत माला प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारी उधर से गुजर रहे थे उन्होंने दोनों को नगरी अस्पताल ले गए और थाना में सूचना दी। एक गंभीर रूप से घायल है जिसे रायपुर रिफर किया गया है।