छत्तीसगढ़
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में10 दिवसीय “हैप्पीनेस प्रोग्राम”
धमतरी — प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ग्राम मुजगहन मैं 10 दिवसीय “हैप्पीनेस प्रोग्राम”सुख शांति का आधार, आओ करें ईश्वर से मुलाकात कार्यक्रम दिनांक 9 जून से 18 जून तक आयोजित किया गया है। जिसमें प्रथम दिवस गांव के गणमान्य नागरिक चंद्रशेखर साहू सरपंच, भूतपूर्व सरपंच गणेश साहू , वेद राम साहू , राम दयाल साहू , अघनू राम साहू , भुवनलाल साहू सहित अनेक ग्राम वासियों ने इसका लाभ उठाएं। मुख्य वक्ता के रूप में पधारी हुई ब्रह्माकुमारी प्रजकता बहन जी ने कहा की आज मनुष्य का मन बहुत कमजोर हो गया है। जिसे सशक्त किए जाने की आवश्यकता है। सुख शांति का स्रोत एकमात्र परमात्मा है। परमात्मा से जोड़कर हम अपनी खोई हुई शक्ति और ऊर्जा को प्राप्त कर सकते।




