छत्तीसगढ़

जनता की जागरूकता जनप्रतिनिधि को संबल देती है :- रंजना साहू

दुख सुख में खड़े होकर अपनत्व के भाव से सहयोग देने वाली जनप्रतिनिधि है विधायक रंजना :- बलराम साहू

धमतरी – सड़क पानी बिजली जैसे अनगिनत मांगे तो सभी क्षेत्रों में होती है, किंतु अंतिम मोक्ष के लिए मोक्ष (मुक्ति) धाम की मांग ग्राम पंचायत पूरी के आश्रित ग्राम काशीपुरी में विगत कई वर्षों से की बहुप्रतीक्षित मांग रही है। गांववासियों की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक रंजना साहू ने उनकी बहुप्रतीक्षित मांग मुक्तिधाम सह शेड निर्माण की स्वीकृति दिलाई जिसका भूमि पूजन विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर ग्रामीणों ने किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मैंने अनगिनत मांगे देखी किंतु सर्वहित के लिए कांशीपुरी की मांग सर्वोपरि रहा। जनता की जागरूकता से ही विकास कार्य संभव होते हैं, क्योंकि जनप्रतिनिधि को अपनी मांगों से अवगत करा कर संबल देते हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने अनगिनत योजनाएं देश के विकास में लाएं, बहनों को उनको अधिकार दिया जिससे स्वर्णिम इतिहास भारत देश में महिला सशक्तिकरण के लिए लिखी गई है। स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक कर नए भारत के निर्माण किए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विधायक का सरल और सहज व्यवहार और आम जनता के मध्य रहकर कार्य करते हुए सुख एवं दुख में खड़े होकर अपनत्व के भाव से सहयोग देने वाली एक सच्ची जनप्रतिनिधि है रंजना साहू जो निरंतर क्षेत्र के विकास एवं जनहित मुद्दों के लिए संघर्ष करते हुए कार्य करती हैं। पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव ने बताया कि मुक्तिधाम निर्माण की मांग काफी लंबे समय की मांग रही है, हमारे कार्यकर्ता साथी विधायक से मिलकर मांग रखते रहे जिसका प्रतिफल रुप में विधायक ने स्वीकार कर स्वीकृति दिए, विधायक रंजना साहू विधानसभा की छोटी सी छोटी मांगों को ध्यान में रखकर कार्य किए, जो प्रशंसनीय व वंदनीय है। कार्यक्रम का संचालन पूरी पुर्व सरपंच चिरौंजी लाल साहू ने किया। इस अवसर पर भूमि पूजन उपरांत मंच पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, नीलू रजक, राजू साहू, सरपंच दुर्गा सुखदेव नेताम, उपसरपंच पुष्पेंद्र साहू, पूर्व सरपंच इंदिराबाई देवदास, मीना बाई ध्रुव, पूर्व उपसरपंच फत्तेलाल ध्रुव, भागीरथी निर्मलकर, रेखराम साहू, राखीम बाई, परमिला ध्रुव, तुलसी ध्रुव, ज्योति, गिरवर राम साहू, हिम्मत साहू, मेवा लाल साहू, मोतीराम साहू, दीनदयाल साहू, टीकाराम निर्मलकर, रंजीत राम साहू, ईश्वर पटेल, विजय कुमार ध्रुव पूर्व सरपंच, तोरण पटेल, भारत कोसरिया, कुमार महिपाल, राकेश साहू, जगदीश निर्मलकर, गौर सिंह ढीमर, भीखू राम साहू, मिलाप ध्रुव, लीला राम साहू, टीकम देवदास, गैंदलाल, त्रिभुवन यादव, हीरालाल, ओमकार यादव, राम किशून साहू, उत्तम ध्रुव, जेठू राम, चरण सिंह, गोवर्धन यादव, राम प्रसाद यादव, हेमंत यादव, लेख राम निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button