छत्तीसगढ़

अछोटा जोन कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सेक्टर, बूथ स्तर पर बैठक आयोजन की रूप रेखा बनी

धमतरी — जोन कांग्रेस कमेटी अछोटा की संगठनात्मक बैठक ग्राम मथुराडीह के आदिवासी समाज सामुदायिक भवन में भगवान शंकर पार्वती जी के पूजा अर्चना के पश्चात जोन कांग्रेस कमेटी प्रभारी दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओमकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलाराम देवांगन, बिसेलाल साहू, पेखनलाल साहू, अशोक देवांगन, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन सहित वरिष्ट नेताओ की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। जहां उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से प्रत्येक बूथों का विश्लेषण किया।विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव के परिणाम की चर्चा की गई। बूथ कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर बैठक आयोजन करने रूपरेखा बनाई गई। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में अबकी बार 75 पार की नारा को सार्थक बनाने।धमतरी विधानसभा की सीट जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग देने की हुंकार भरी। बैठक के दौरान जोन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान साल और श्रीफल भेंट कर किया गया। कार्यकताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूती संगठन की मजबूती का आधार बनती है. एक बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही होता है जो लगातार कांग्रेस संगठन की विचारधारा और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य करती है।मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने के लिए कड़ी मेहनत करता है। लालवानी ने कहा कि संगठन के द्वारा मुझे जोन कांग्रेस अछोटा की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।अछोटा जोन हमेशा से ही विभिन्न चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान किया है।इतनी गर्मी के बाद भी बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का उपस्थित होना इस बात का प्रमाण है। लालवानी ने आगे कहा कि जोन के प्रत्येक बूथों में जाकर बूथ कमेटी संगठन पुनः तैयार किया जाना है। बूथ कांग्रेस कमेटी संगठन की मजबूती का आधार है साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू ने कहां की प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है किसान एवं मजदूर वर्ग खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू ने सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताने के साथ-साथ भारतीय जनता के ऊपर जमकर निशाना साधा और उसे धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी बताया आगे कहां की हम सभी को भाजपा द्वारा किसी भी परिस्थिति को लेकर धर्म के नाम पर फैलाए जाने वाले अफवाह को लेकर सतर्क रहना होगा भाजपा के लोग धर्म और सांप्रदायिकता के नाम पर राजनीति करते-करते इतने अंधे हो गए है कि हर पीले और भगवा वस्त्र धारण करने वाले लोग भाजपा के कार्यकर्ता नजर आते हैं।नगर पंचायत आमदी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एल्डरमेंन तीरथ राम साहू कई दशकों से कांग्रेस पार्टी के सक्रिय एवं कर्मठ कार्यकर्ता है। हर किसी की एक धार्मिक आस्था होती है और तीरथराम साहू गायत्री परिवार से जुड़कर निरंतर धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। ऐसे लोगों को धार्मिक आयोजन का नाम देकर भाजपा के लोग भीड़ बढ़ाने अपने सभाओ में आमंत्रित कर भाजपा का नव प्रवेशी कार्यकर्ता बताते हुए उनके नाम से दुष्प्रचार करते हैं। इस दौरान जोन कांग्रेस कमेटी प्रभारी दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओमकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोलाराम देवांगन, बिसेलाल साहू, पेखनलाल साहू, अशोक देवांगन, जोन अध्यक्ष जीवराखन देवांगन, सेक्टर अध्यक्ष अरुण देवांगन, हरिराम ध्रुव, यसवंत ध्रुव, भीम सेन ध्रुव, पंकज ध्रुव, अनूप ध्रुव, कुलेश्वर निषाद, टिकेश्वर देवांगन, देवघर देवांगन, दिनेश देवांगन, संजय देवांगन, हंसराज देवांगन, अनुप निषाद, बानू देवांगन, रज्जू निषाद, योगेंद्र ध्रुव, ओमकार ध्रुव कल्याण ध्रुव चंद्र परमेश्वर देवांगन रोहित ध्रुव कृष्ण मरकाम नारद रो विष्णु यादव राघव ध्रुव दुर्जन सिंह ठाकुर, पतिराम ध्रुव, सालिक निषाद, मानसाय ध्रुव, गणपत राम ध्रुव, रामप्रसाद साहू, अर्जुन ध्रुव, कल्याण ध्रुव, पुष्पा निषाद, कुंती निषाद, साकेन्द्र निषाद, जगदीश ध्रुव, उत्तम सेन, लोकेश देवांगन, पालूराम देवांगन, किशन ध्रुव, नारद ध्रुव, रामसाय, कुलेश्वर, राधो नेताम, रामप्रताप साहू, नंदु ध्रुव, सुकनन्दन नेताम, राकेश चक्रधारी, गीतराम सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जोन कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button