राष्ट्रीय

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन, दो छात्रों की मौत

रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन, दो छात्रों की मौत

तमिलनाडु से दिल को दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। राज्य के कडलोर जिले में मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग पर बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन चलती पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे दो छात्रों की मौत हो गई। कम से कम छह अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुखद टक्कर सुबह करीब 7:45 बजे कडलोर और आलप्पक्कम के बीच मानवयुक्त रेलवे क्रॉसिंग पर हुई, जिससे सुरक्षा प्रोटोकॉल और मानवीय भूल पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

हादसे का कारण क्या था?
इस दुर्घटना में गांव के दो बच्चों की मौत हो गई है। दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपातकालीन सेवाओं ने घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब ट्रेन आई तो गेट खुला था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उस समय क्रॉसिंग के लिए जिम्मेदार रेलवे कर्मचारी मौजूद थे या नहीं। घटना की जांच की जा रही है।

पुलिस ने क्या बताया?
रेलवे ट्रैक पार कर रही एक स्कूल बस के ट्रेन की चपेट में आने पर कुड्डालोर के एसपी जयकुमार ने कहा- “दो छात्रों की मौत हो गई, दो छात्र और बस चालक घायल हो गए। रेलवे पुलिस, रेलवे अधिकारी और राज्य पुलिस आगे की जांच कर रही है।” हादसे के बाद सेम्बनकुप्पम रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का काम चल रहा है।

कब और कैसे हुआ हादसा?
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मंगलवार को सुबह करीब पौने आठ बजे हुआ है। छात्रों को ले जा रही स्कूल वैन ने कडलूर और अलप्पक्कम के बीच रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश की। इस दौरान वैन 56813 विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई यात्री ट्रेन से टकरा गई। टक्कर के कारण वैन रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूर उछलकर गिरी। इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, वैन का ड्राइवर पटरी पार करने के समय ये नहीं देख पाया कि ट्रेन आ रही है। इस कारण अचानक टक्कर हुई और वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button