रैंक पाइंट का धमतरी में न बनना व्यापार की है क्षति-: पार्षद सुमन मेश्राम

बड़ी रेल लाइन के साथ व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने हेतु रेट पॉइंट क्षेत्र में बनाने की उठ रही है मांग
धमतरी(प्रखर) छोटी लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील किए जाने के पश्चात शहर से लगे हुए क्षेत्र में ही माल अपलोड करने के लिए रैंक पाइंट बनाने की मांग डाकबंगला वार्ड की पार्षद सुमन मेश्राम ने की है उन्होंने दक्षिण रेलवे जोन के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर कहां है कि धमतरी व्यापारिक दृष्टिकोण से राइस मिल तथा लकड़ी के लिए शुरू से जाना जाता है और यहीं से रेलवे को फायदा भी पहुंचता है लेकिन धमतरी को छोड़कर रैक पॉइंट अन्यत्र बनाए जाने से क्षेत्र का काफी नुकसान होगा वर्तमान में धमतरी से ट्रक बालोद या मंदिर हसौद जाती है तो मालभाड़ा अधिक होने के कारण समय तथा पैसे की बर्बादी होती है इस हेतु यदि बड़ी रेल लाइन धमतरी में आ रहा है तो उसका सार्थक उपयोग हेतु तथा यहां के व्यापार एवम रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए रैक पॉइंट का निर्माण जरूरी है।
श्रीमती मेश्राम ने धमतरी के हित के लिए यहां के जुड़े हुए व्यापारी सार्वजनिक जीवन के सभी गणमान्य नागरिक गण तथा जिम्मेदार प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि शहर हित व्यापारियों के हित हेतु अति शीघ्र इस दिशा में कदम उठाए नहीं तो फिर से धमतरी का अहित होता नजर आ रहा है।