राष्ट्रीय
कुदरत का कहर : वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 33 की मौत, बादल फटने का भी खतरा

जम्मू में आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 33 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। मृतकों में 11 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। शवों को अर्धकुंवारी से कटरा लाया जा रहा है। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।
जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।
जम्मू में तबाही केवल वैष्णो देवी रूट पर ही नहीं हुई है, भारी बारिश ने चारों तरफ कहर बरपाया है। जम्मू सिटी में 24 घंटे में 320 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि उधमपुर में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उधमपुर में 12 घंटे के अंदर 540 मिलीमीटर बारिश हुई जो दिल्ली में एक साल में होने वाली बारिश का 70 फीसदी है। एनडीआरएफ राहत और बचाव सामग्री लेकर सी130 और आईएल76 एयरक्राफ्ट जम्मू पहुंच गए हैं। चिनूक और एमआई -17 वी5 हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट सहित आस-पास के ठिकानों पर तैनाती के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर बचाव कार्यों के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं।
जम्मू में धारा 163 लागू, रात में आवाजाही पर लगी रोक
जम्मू में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जिसे देखते हुए जम्मू में धारा 163 लागू है। प्रशासन ने रात में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है, श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।