भाजपा गंगरेल मंडल में आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी विषय पर कार्यशाला संपन्न

धमतरी (प्रखर)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा मंडल गंगरेल के द्वारा ग्राम अछोटा देवांगन समाज भवन में आत्मनिर्भर भारत*संकल्प अभियान एवं नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म्स विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला संपन्न हुई आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विषय पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू जीएसटी रिफार्म्स विषय पर मंडल प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका देवांगन ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय एवं स्वागत उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदीके जन्म दिवस17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं राष्ट्रपिता गांधी जी की जयंती के अवसर पर 15 दिन का सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम लगातार गंगरेल मंडल के सभी बूथों में देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के सहयोग से सभी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित किया जा रहा है ।सभी बूथों पर स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम एवं 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण का कार्यक्रम भी विभिन्न बूथों में किया गया । संगठन के द्वारा जो भी निर्देशन प्राप्त होगा भाजपा गंगरेल मंडल सभी कार्यक्रमों को करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया
राकेश साहू ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए कहा कि हर युवा को उसके हूनर (स्किल) के आधार पर उद्मिता व स्वरोजगार व कृषि मे नवाचार के लिए हम सबको प्रेरित करना होगा, जिसमे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सफल हो सके
चेतन हिन्दुजा ने जी एस टी रिफार्म्स को भारतीय अर्थ व्यवस्था को सुदृढ बनाने के नरेन्द्र मोदी जी बड़ा कदम बताया, जिससे पूरे भारत देश मे व्यापार सुलभ व आम नागरिक को सस्ता सामान मिल सके, जी एस टी रिफार्म्स मिल का पत्थर साबित होगा
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक मुकेश यादव एवं आभार नरेश साहू के द्वारा किया गया
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा नरेश साहू जनपद अध्यक्ष अंगीरा ध्रुव मंडल उपाध्यक्ष बुद्धेश्वर दीवान महामंत्री हेमंत साहू सोसायटी अध्यक्ष सोहन यादव बूथ अध्यक्ष गिरधारी देवांगन जनपद सदस्य अनीता यादव मंडल मंत्री दयाराम सिन्हा टिकेश्वरी साहू फागुराम साहू श्यामू सोनकर राकेश चक्रधारी हरीश चक्रधारी सुनील सोनकर राजेश चक्रधारी पूनम कुमार साहू ललित कुमार कंवर तुकाराम साहू सुलोचना देवांगन सुरेश कुमार यादव रामेश्वर साहू नेहरू राम सेन विश्वनाथ साहू चंद्रशेखर मेनपाल तोमेश साहू मानसिंह मोहन यादव शैलेंद्र विश्वनाथ कामता कीर्तन देवांगन तरुण देवांगन लक्ष्मी नारायण साहू अश्वनी दीपक साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीकरण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
