पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू रहे धमतरी प्रवास पर

धमतरी (प्रखर) लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के पूर्व सांसद व वर्तमान में प्रदेश प्रकोष्ठ के सह संयोजक चुन्नीलाल साहू का धमतरी आगमन हुआ जहां पर वह धमतरी क्षेत्र की आराध्य देवी मां बिलाई माता के दर्शन किए उसके बाद माता अंगार मोती जाकर के दर्शन करके वहां आदिवासी समाज के प्रमुख के साथ चुन्नीलाल साहू द्वारा लिखित कौशल के क्रांतिवीर पुस्तक पर बातचीत हुई तत्पश्चा टी मराठा मंगल भवन में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्था के तरफ से 351 कन्याओं के कन्या भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए उसके पश्चात जैसे कि भारतीय जनता पार्टी ने जीएसटी रिफॉर्म लाया उसके तहत उन्होंने धमतरी के हीरो शोरूम में जाकर वहां के संचालक से भी बातचीत किए और साथ ही कुछ ग्राहक गाड़ियों की खरीदी कर रहे थे उनसे भी बातचीत किए छाती निवासी एक ग्राहक ने बताया कि जीएसटी के कम होने से हमको 8000 से ज्यादा का फायदा मिला है हमको गाड़ी ही लेना ही था उन्होंने माननीय सांसद जी को प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्ति भी किया इस तरह संचालक से भी बातचीत में हीरो शोरूम के संचालक ने बताया कि जीएसटी कम होने से अभी व्यापार बड़ा ही है और साथ ही इस बार की दिवाली में बहुत ज्यादा व्यापार बढ़ेगी उसके हिसाब से हम लोग तैयारी भी किए हैं शचुन्नीलाल साहू के साथ जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू व्यापार प्रकोष्ट के जिला संयोजक धमतरी अमित अग्रवाल, ओर चिराग आथा उपस्थित थे।
पूर्व सांसद महासमुंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को राहत दे रहा है। यह सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहा है बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उत्साह और समृद्धि का नया वातावरण भी बना रहा है।