राष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली से पहले प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में धुआं दिखने लगा है। वहीं प्रदूषण बढऩे की वजह से लोगों को आंखों में जलन की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वहीं धुआं और धुंध की वजह से दिल्ली ढक चुकी है। राजधानी दिल्ली में लगातार चार दिन से एयर क्वालिटी गिर रही है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि इसका असर गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है।

कम हो गई विजिबिलिटी
दरअसल, दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढऩे की वजह से एक्यूआई लगातार चौथे दिन सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो यह 274 रहा है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में बारापुला के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। इसके अलावा आज सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। धीरे-धीरे अब सुबह के समय विजिबिलिटी भी कम हो रही है। धुंध और धूल से दिल्ली ढक चुकी है।

आनंद विहार में एक्यूआई 404
दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां हालात दिल्ली से ज्यादा खराब हैं। नोएडा में एक्यूआई 312 दर्ज किया गया है तो वहीं गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में एक्यूआई 404, सिरीफोर्ट में एक्यूआई 317, आरके पुरम में एक्यूआई 322, नेहरू नगर में एक्यूआई 310, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई 327, अशोक विहार में एक्यूआई 304, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 314, विवेक विहार में एक्यूआई 349, वजीरपुर में एक्यूआई 361 और बवाना में एक्यूआई 303 दर्ज किया गया है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button