वायनाड में बस की तलाशी में पुलिस ने 1.2 करोड़ की नकदी लेकर जा रहे यात्री को किया गिरफ्तार

हवाला का शक, आरोपी अम्मातुर अब्दुल रज्जाक गिरफ्तार
वायनाड। बस में यात्रा कर रहे एक शख्स के पास से करोड़ों रुपये की नकदी बरामद की गई है। आबकारी विभाग ने केरल के वायनाड जिले के मेनंगडी में कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम की बस में यात्रा कर रहे एक यात्री से 1.2 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। यह नकदी हवाला से जुड़ी होने का संदेह है। विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।
आबकारी अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत बस की तलाशी ली गई और मलप्पुरम निवासी अम्मातुर अब्दुल रज्जाक नामक यात्री से यह नकदी बरामद की गई। एक अधिकारी ने कहा कि रज्जाक बेंगलुरु से कोझिकोड जा रही बस में सवार था। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारियों ने बस में सवार यात्रियों के सामान की जांच की। एक अधिकारी ने कहा, ‘तलाशी के दौरान अधिकारियों को एक बैग मिला जिसमें 1.2 करोड़ रुपये की नकदी थी।’
किसी व्यक्ति को पहुंचाना था ये बैग
पुलिस से पूछताछ के दौरान रज्जाक ने दावा किया कि बैग उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने कोझिकोड में किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिए दिया था। अधिकारी ने कहा, ‘रज्जाक ने दावा किया कि उसे बैग देने वाले और उसे जिस व्यक्ति को पहुंचाया जाना था, उनके बारे में जानकारी नहीं है। आबकारी अधिकारियों को संदेह है कि रज्जाक केरल और कर्नाटक के बीच संचालित हवाला नेटवर्क के लिए कूरियर का काम कर रहा था। विभाग ने कहा कि आरोपी और जब्त धनराशि को आगे की जांच के लिए पुलिस या आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा।



