श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में विस्फोट में नौ की मौत, 20 पुलिसकर्मियों समेत 27 घायल

श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में विस्फोट में नौ की मौत, 20 पुलिसकर्मियों समेत 27 घायल
श्रीनगर। नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात जोरदार धमाका हुआ। धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब अधिकारी सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, यह विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और फोरेंसिक अधिकारी शामिल हैं।
अब तक विस्फोट स्थल से नौ शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को श्रीनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब कर्मचारी हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई विस्फोटक सामग्री से नमूने निकाल रहे थे।



