राष्ट्रीय

कोलकाता में ममता सरकार पर बरसे अमित शाह कहा टीएमसी के शासन में भय, भ्रष्टाचार और गलत प्रशासन फैला

शाह बोले बंगाल सराकर के जमीं नहीं देने से बांग्लादेश सीमा की बाड़बंदी पूरी नहीं

शाह बोले बंगाल सराकर के जमीं नहीं देने से बांग्लादेश सीमा की बाड़बंदी पूरी नहीं

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कोलकाता में प्रेस वार्ता की। जहां उन्होंने राज्य की तृणमूल कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। घुसपैठ, भ्रष्टाचार, प्रशासन समेत कई मुद्दों को लेकर शाह ने ममता सरकार को आड़े हाथ लिया। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर राज्यभर में सियासी गर्माहट तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप भी अपने चरम पर पहुंच गया है।

प्रेसवार्ता में अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी चुनावी लाभ के लिए बांग्लादेशियों की घुसपैठ को बढ़ावा दे रही हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा हमें जमीन न दिए जाने के कारण हम बांग्लादेश सीमा की बाड़बंदी पूरी नहीं कर पाए हैं। साल 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर ही होगा 2026 का पश्चिम बंगाल चुनाव। शाह ने आगे कहा कि बंगाल के लिए आज से अप्रैल तक का समय बेहद अहम है, क्योंकि इस दौरान राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में टीएमसी सरकार के शासन में राज्य में भय, भ्रष्टाचार और गलत प्रशासन फैला है, जिसके कारण बंगाल में आम नागरिकों में चिंता का माहौल बन गया है। शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण बंगाल का विकास रुक गया है। प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याण योजनाएं यहां टोल सिंडिकेट की भेंट चढ़ गई हैं। पिछले 14 वर्षों से बंगाल की पहचान डर और भ्रष्टाचार बन गई है।

2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार : शाह
अमित शाह ने आगे इस बात पर जोर दिया कि 2026 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बंगाल में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ा है, जो साफ तौर पर चुनावी नतीजों में दिखता है। अमित शाह ने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 प्रतिशत वोट और तीन सीटें मिलीं, 2016 विधानसभा चुनाव में पार्टी को 10 प्रतिशत वोट और तीन सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में वोट बढक़र 41 प्रतिशत और सीटें 18 हो गईं, 2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 21 प्रतिशत वोट और 77 सीटें मिलीं और 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी को 39 प्रतिशत वोट और 12 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि जो पार्टी 2016 में सिर्फ 3 सीटों पर थी, वह पांच साल में 77 सीटों तक पहुंच गई। वहीं कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई और वाम दलों को एक भी सीट नहीं मिली।

इस दौरान शाह ने आगे कहा कि 15 अप्रैल 2026 के बाद जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी, तो राज्य की संस्कृति और विरासत को फिर से जीवित किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि बंगाल भाजपा के लिए खास है क्योंकि पार्टी की स्थापना करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यहीं के बड़े नेता थे। अमित शाह ने बंगाल की जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार बनते ही विकास की रफ्तार तेज की जाएगी। गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी। घुसपैठ रोकने के लिए नेशनल ग्रिड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में बदलाव और विकास का नया दौर शुरू करना चाहती है।

एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा : शाह

कोलकाता पहुँचने से पहले अमित शाह असम के नगांव जिले में थे। वहां उन्होंने महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव जी की जन्मस्थली ‘बटाद्रवा थान पुनर्विकास परियोजना’ का उद्घाटन किया। 162 बीघा जमीन पर 222 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भव्य तीर्थ स्थल का लोकार्पण करते हुए अमित शाह ने पिछली सरकारों पर कड़ा प्रहार किया। अमित शाह ने कहा, वर्षों से यह पवित्र स्थान घुसपैठियों के कब्जे में था। हमारी सरकार ने न केवल इसे घुसपैठियों से मुक्त कराया, बल्कि इसे एक विश्व-प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बनाया है। अब देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं, लेकिन उनके बंगाल पहुंचने से पहले ही ‘बांग्लादेशी घुसपैठ’ का मुद्दा केंद्र बिंदु बन गया। असम की धरती से अमित शाह ने एक-एक घुसपैठिये को देश से बाहर करने का संकल्प दोहराकर बंगाल की राजनीति में हलचल मचा दी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button