राष्ट्रीय

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार एसयूवी, 4 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार एसयूवी, 4 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत

रंगारेड्डी। तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बड़ा सडक़ हादसा हो गया है। यहां के मिर्जागुडा में एसयूवी कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में 4 छात्रों की मौत हो गई है। मृतकों में सूर्यतेजा, सुमित, निखिल और रोहित का नाम शामिल है। यह घटना रंगारेड्डी जिले के मोकिला पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई है।

सामने आए हादसे के वीडियो में दिख रहा है कि ये एक्सीडेंट कितना भयानक था। दुर्घटना के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। उसका ढांचा बुरी तरह बिगड़ गया। शायद इसी वजह से कार में सवार चार छात्रों की जान नहीं बच पाई। सडक़ दुर्घटना का शिकार हुआ सुमित, आईबीएस कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसकी उम्र 20 साल थी। दूसरे मृतक का नाम निखिल था। उसकी उम्र भी 20 साल थी। इसके अलावा, इस हादसे में 18 साल के रोहित की भी जान चली गई। वह इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था।

इस हादसे में आईबीएस कॉलेज में पढऩे वाले सेकेंड ईयर के छात्र सूर्यतेजा की भी मौत हो गई। वह मनचेरिअल का रहने वाला था। इस सडक़ हादसे की चपेट में सुनकारी नक्षत्र भी हैं। वह भी कार में थीं। वह भी आईबीएस कॉलेज में पढ़ती हैं। सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हैं। उनको इलाज के लिए आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां, उन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है।

पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे जाएंगे शव
इस दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। ये जानकर कि उनके बच्चों की मौत हो गई है, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद बॉडी को परिजनों को सौंपा जाएगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button