लायन्स क्लब धमतरी फ्रेंड्स के सहयोग से नूतन स्कूल में भव्य निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर, सैकड़ों बच्चों का हुआ परीक्षण

धमतरी(प्रखर)समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए लायन्स क्लब धमतरी फ्रेंड्स के सहयोग से नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल, मराठा पारा, धमतरी में बच्चों के लिए भव्य निःशुल्क डेंटल केयर शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 09 जनवरी 2025, शनिवार को प्रसिद्ध श्री गोपाला चाइल्ड एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल, धमतरी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर का उद्देश्य स्कूली बच्चों में दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा प्रारंभिक अवस्था में दंत रोगों की पहचान कर उनका समय पर उपचार सुनिश्चित करना रहा। शिविर में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सी. एल. साहू के कुशल मार्गदर्शन में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने बच्चों की दांतों की गहन जांच की। इस टीम में डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. रिया नैनानी एवं डॉ. भारती केशवानी शामिल रहे, जिन्होंने बच्चों को दांतों की सफाई, सही ब्रश करने की विधि, दंत रोगों से बचाव, संतुलित आहार एवं नियमित दंत परीक्षण के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर के दौरान बच्चों को मौखिक स्वच्छता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं और उन्हें दंत स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। कई बच्चों में पाए गए दंत रोगों की पहचान कर उनके अभिभावकों को आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री गोपाला चाइल्ड एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल के स्टाफ ट्विंकल साहू, लक्ष्मी निषाद, रमेश साहू ने शिविर संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा, जिनकी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में शिविर सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता ने आयोजन को सफल बनाया।
लायन्स क्लब धमतरी फ्रेंड्स एवं विद्यालय प्रबंधन ने इस जनहितकारी कार्य के लिए श्री गोपाला चाइल्ड एंड डेंटल केयर हॉस्पिटल की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण स्वास्थ्य विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।



