जैन मुनि की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, बोरवेल में मिले टुकड़े

बेंगलुरु। कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक जैन मुनि की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नारायण बसप्पा माड़ी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया गया है। भक्तों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और एक संदिग्ध से पूछताछ की। उसने जैन मुनि की हत्या करने और बाद में शव को फेंक देने की बात कबूल कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेलगावी जिले में आने वाले चिक्कोडी तालुका के हिरेकोड़ी गांव स्थित नंदीपर्वत आश्रम में आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 साल से रह रहे थे। इसी बीच गुरुवार को आचार्य कामकुमारनंदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उगारे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि जैन मुनि लापता हो गए हैं। चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि कामकुमारा नंदी महाराज 15 साल से नंदी पर्वत जैन मठ में रहते थे। उनके प्रबंधक बसाड़ी भीमप्पा उगारे ने छह जुलाई को उनके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। जांच के दौरान पता चला कि मुनि लोगों को ऋण दिया करते थे। उन्होंने कुछ संदिग्धों को भी ऋण दिया था और पैसे वापस मांगने के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद एक बोरवेल से मुनि के शव के टुकड़े बरामद किए गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इस मामले में विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।



