भारत-पाक मैच : इजरायली राजदूत ने पाकिस्तान पर कसा तंज, कहा- वो अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर पाए

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपनी शानदार जीत दर्ज की। यह मैच अहमदाबाद में खेला गया। भारत ने 7 विकट रहते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल तो बना ही। इसके अलावा इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भी भारत को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया।
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमें खुशी है कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया। हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इज़राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं।’ उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने कमेंट करते हुए भारत और इजरायल की मित्रता की तारीफ की है।
पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 131 रनों की नाबाद पारी खेली थी। मैच के बाद उन्होंने अपने इस शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था। इसी वजह से इजरायल के राजूदत ने यह ट्वीट करते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा है।