बगदेही में हुई चोरी का चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने की जांच, साइबर सेल और पुलिस का गांव में डेरा
धमतरी – ग्राम बगदेही में एक ही रात तीन घरों में हुई जेवरातों व नगदी की चोरी का चौबीस घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।जिससे लोग दहशत में है।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आज रायपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया।वहीं साइबर और पुलिस की अलग, अलग टीम गांव में डेरा डाल चोरों की पतासाजी में जुटी है।
ज्ञात हो कि कुरुद थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बगदेही में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने अलग अलग तीन घरों में छत और बाड़ी की ओर से प्रवेश कर रेखराम साहू , राधिका साहू,और योगेश्वर साहू के कमरे में रखे सोने, चांदी की जेवरातों एवं नगदी रुपये सहित करीब पौने दो लाख के माल की चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गया। नींद खुलने के बाद हुई घटना की जानकारी से घर मालिको की होश फाख्ता हो गया।वहीं एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदात की खबर से गांव में दहशत व्याप्त हो गया।रविवार सुबह चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई है।किंतु वारदात के चौबीस घंटे बाद भी चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।जिससे लोग भय से कामकाज के लिए अपने घर को छोड़कर नही जा रहे हैं। इधर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को रायपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट डॉ राकेश नरवे, सहायक मोहम्मद वसीम बगदेही पहुंचे।जिन्होंने तीनो घरों में जांच पड़ताल किया।साथ ही कुरुद एसडीओपी के के बाजपेयी,चौकी प्रभारी सूर्यकांत तिवारी,के अलावा साइबर एवं पुलिस अलग अलग टीम चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी हेतु गांव में डेरा डाले हुए हैं। जुट गई है।बताया जाता है कि अज्ञात चोरों को तीनों घरों के सम्बंध में जानकारी थी।जिसका फायदा उठा वारदात की है।
