छत्तीसगढ़
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने व्यापारी योगेश भाई गांधी से सौजन्य भेंट करने उनके संस्थान गोलबाजार पहुंची
धमतरी — योगेश भाई के ऊपर नशेड़ी ने रोककर नशे की हालत में हमला कर दिया उनके सर में जिससे गहरी चोट आई । जिसको लेकर घटना वाले दिन ही एसपी और टाई से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई थी । धमतरी में व्यापारी की सुरक्षा को ले धमतरी चैंबर ने बहुत चिंता व्यक्त की अब व्यापारी भी सुरक्षित नहीं है । कभी नशेड़ी दुकान में घुस कर पैसे की मांग को लेकर मारपीट करते है कभी रास्ते में रोककर हमला करते है जो बहुत ही गंभीर है । इसे लेकर सभी को मिलकर प्रशासन के ऊपर दबाव बनाने की योजन बन रही है । योगेश भाई गांधी जो धमतरी के वरिष्ट व्यापारी के साथ साथ समाज सेवा में भीं अपनी सेवा में अग्रणी रहते है उनके साथ हुई घटना का धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के बहुत निदा करते हुए उनकी सुरक्षा की चिता प्रकट करते हुए कड़ी कार्यवाही की बात कही है।
