छत्तीसगढ़
विप्र विद्वत परिषद धमतरी का होली मिलन 26 मार्च को
धमतरी – विप्र विद्वत परिषद धमतरी ने बताया कि इस वर्ष विप्र परिषद का होली मिलन कार्यक्रम 26 मार्च मंगलवार को दोपहर 12 बजे परिषद भवन में आयोजित किया गया है।होली मिलन कार्यक्रम पर परिषद के द्वारा फाग गीत के साथ होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक कुमार शास्त्री ने सभी परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकरणी सदस्य एवं सदस्यगणो को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील किया है। उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी।