ढनढनी में पांच दिवसीय सतगुरु कबीर साहेब का ग्रंथ सत्संग समारोह का समापन

ढनढनी में पांच दिवसीय सतगुरु कबीर साहेब का ग्रंथ सत्संग समारोह का समापन
बलौदाबाजार ( प्रखर)। जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ढनढनी श्री सद्गुरु कबीर साहब ग्रंथ सत्संग समारोह का आयोजन 19 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च को चौका आरती के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम आमीन माता महिला मंडल एवं समस्त कबीर पंथ समाज ग्राम ढनढनी द्वारा आयोजित किया गया था। जानकारी अनुसार कार्यक्रम के पहले दिन दीप प्रज्वलन महंत रोहित दास साहेब एवं शांति दास साहेब के करकालो द्वारा शुरू किया गया। दूसरा दिन भजन सत्संग महंत राजू दास साहेब दामाखेड़ा द्वारा प्रस्तुति दिया गया। तीसरा दिवस कार्यक्रम में समाज की गुरु माता साहिबा सुलक्षणा देवी का आगमन हुआ। गुरु माता के आगमन से गांव में समाज की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया साथ ही गुरु माता का उल्लास पूर्वक ग्राम वासियों द्वारा स्वागत किया गया, चौथे दिन पंथ श्री 108 हुजूर उदित मुनि नाम साहेब का आगमन हुआ। 23 मार्च को कार्यक्रम के अंतिम दिन महंत रोहित दास साहेब द्वारा चौका आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस 5 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में जिले भर से दूर दराज गांवों से कबीर समाज के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया एवं सत्य ग्रंथ का लाभ लिया गया। इस दौरान ग्राम समाज के संरक्षक गुरुदयाल दास एवं पाक दास , अध्यक्ष भरत दास, उपाध्यक्ष सुखदास, कोषाध्यक्ष अमर दास, सचिव संजय दास , उपसचिव संजू दास, नरेंद्र दास, मेवा दास, नारद दास, विष्णुदास, टोमन दास, ऋषभ दास, अरविंद दास,राजा सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल हुए।
बलौदा बाजार से संवाददाता राजेश्वर गिरी।