
कांग्रेस ने बस्तर से विधायक कवासी लखमा को दिया टिकट, लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
रायपुर। कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा से विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है। अभी भी छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। इससे पहले प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मौजूदा सांसद हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार दीपक बैज का बस्तर से टिकट काटकर उन्हें कांकेर से चुनाव लड़ाया जा सकता है। शनिवार की देर रात कांग्रेस ने 46 नामों की चौथी सूची जारी की है। इसमें छत्तीसगढ़ से सिर्फ बस्तर सीट शामिल है।
कांग्रेस की पहली सूची के अनुसार जांजगीर-चांपा (एससी) से पूर्व मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया,कोरबा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग से प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र साहू, रायपुर से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और महासमुंद से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने अभी तक सरगुजा, रायगढ़, कांकेर और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।