
राहुल गांधी अमेठी से गए वायनाड और अब वायनाड से आए रायबरेली, जनता करेगी विदा : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रचार करने जा रहे हैं. इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक नेता के लिए लोग गए हुए हैं इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. इससे कुछ हासिल नहीं होगा. राहुल गांधी अमेठी से वायनाड गए और अब वायनाड से रायबरेली आये, जनता उन्हें विदा करने के लिए बैठी है।
कांग्रेस नेताओं के रायबरेली दौरे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यही सब बतात हैं कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. कांग्रेस के एक नेता के लिए वो गये हैं. वहां से भी वो खाली हाथ लौटने वाले हैं, कुछ हासिल नहीं होगा. राहुल गांधी अमेठी से वायनाड गए और अब वायनाड से रायबरेली आये, जनता उन्हें विदा करने के किए बैठी है.