
नेता प्रतिपक्ष मीनल ने कहा- अमृत मिशन के तहत पानी की आपूर्ति करने में विफल रहा निगम, अब कल होगी महत्वपूर्ण बैठक
रायपुर। राजधानी में गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने की तैयारियों को लेकर आज प्रभावित वार्डों के भाजपा पार्षद रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर से मुलाक़ात करने पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि अभी भीषण गर्मी की शुरुआत नहीं हुई भी है, इसके बावजूद शहर के अनेक वार्डों में पानी की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। जिसके चलते आम जनता के साथ-साथ वार्डों के पार्षद भी हताश और परेशान है।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने तंज कसते हुए कहा कि महापौर ये दावा कर रहे है कि लगभग 42 वार्डों में अमृत मिशन का काम हो चुका है, लेकिन अमृत मिशन के कार्यों की वास्तविकता कुछ और ही है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत पाइपलाइन्स बिछाई गई है, जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके गवाह खुद विभिन्न वार्डों के पार्षद है। मीनल ने कहा कि पिछली गर्मी में भी नगर निगम पानी की आपूर्ति में विफल रही थी।
महापौर एजाज़ ढेबर ने इस बात को स्वीकार किया है कि कुछ वार्डों में पानी की समस्या है। उन्होंने कहा कुछ वार्डों की ओर से अमृत मिशन के तहत की जा रही जल आपूर्ति में दिक्कत की लिखित शिकायतें आयी है। नगर निगम 60-70 टैंकरों के साथ पूरी सक्षमता के साथ पानी की पूर्ति हर आवश्यकता अनुसार वार्डों में कर रहा है। महापौर ढेबर ने कहा अभी तक 42 वार्डों में अमृत मिशन का काम हुआ है। इससे पहले जब भी बैठक ली गई सभी जनप्रतिनिधी सब अच्छा होने का ही दावा करते आए है, लेकिन मौजूदा हालत में समस्याओं को लेकर कल आयुक्त, जोन कमिश्नर, जल का काम देखने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ के साथ बैठक होगी और जो बातें सामने आयेंगी उस पर चर्चा कर समाधान निकाले जाएंगे।