छत्तीसगढ़

कोलियारी जोरातराई मार्ग में बाधक पेड़ों एवं बिजली खंभों को को हटाकर कार्य में तेजी लाने सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने की पहल

फॉरेस्ट एवं विद्युत विभाग पहुंचकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को ग्रामवासीयों ने अविलंब कार्य प्रारंभ करने की मांग

सड़क निर्माण,निर्धारित अवधि में करने सभी संबंधित लोग दे अपना बहुमूल्य योगदान-: दयाराम साहू

धमतरी (प्रखर) कोलियारी खरेगा दोनर जोरातराई निर्माणधीन 32 किलोमीटर की सड़क जिसकी लागत लगभग 84 करोड रुपए है में प्रारंभिक चरण का कार्य एजेंसी द्वारा प्रारंभ किया गया है लेकिन सड़क के आजू-बाजू में लगे हुए पेड़ों को काटने हेतु वन विभाग की उदासीनता तथा विद्युत विभाग द्वारा बिजली खम्भो को न हटाने के कारण कार्य में गति नहीं आ पा रही है जबकि सड़क में पढ़ने वाले पुल पुलियो का कार्य अंतिम चरण पर है यही उपरोक्त दोनों समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग फॉरेस्ट तथा विद्युत ऑफिस पहुंचकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराते हुए मांग की गई की आने वाले समय में एक माह बाद बारिश लग जाएगा उससे पूर्व पेड़ों तथा विद्युत खाबो को हटाकर कार्य करने वाली एजेंसी को सहयोग करते हुए आम जनमानस के बहुप्रतीक्षित गांव वालों की इस मांग को पूर्ण करने के लिए कदम उठाया जावे जबकि दोनों ही विभागों को कार्य में लगने वाले निर्धारित राशि का भुगतान भी किया जा चुका है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष सड़क निर्माण संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन विधानसभा घेराव तक के आंदोलन करते हुए विधानसभा चुनाव में भाग न लेने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कार्य पर गंभीरतापूर्वक पहल करते हुए इसकी स्वीकृति दी थी यदि कार्य में तेजी नहीं आई तो फिर शासन प्रशासन तथा जैन प्रतिनिधियों को आम जनमानस के आक्रोश का कोपभाजन करना पड़ेगा। संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक दयाराम साहू ने कहा है कि निर्धारित 19 माह कीअवधि में सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करने हेतु क्षेत्र के ग्रामीण हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए संबंधित एजेंसी को तैयार है इसके लिए शासन प्रशासन तथा सभी संबंधित लोग गंभीरता पूर्वक जनहित के इस कार्य को पूरा करने के लिए पूरी निष्ठा समर्पण तथा मजबूत इच्छा शक्ति के साथ सामने आए।
दयाराम साहू संरक्षक रोड संघर्ष समिति कोलियरी खरेंगा दोनर मार्ग हेमंत चंद्राकर संयोजक हिरेंद्र साहू सहसंयोजक निरंजन साहू रामखिलावन चंद्राकर राजू अग्निवशी कीर्तन मिनपाल विष्णु राम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति परसुली पवन पवन साहू प्रेमु चंद्रवंशी लालचंद निषाद उपस्थित रहे

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button