
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने हवन-पूजन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत के दौरान जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वो है पीएम मोदी का सेंगोल के सामने दंडवत होना। प्रधानमंत्री ने सेंगोल को आज लोकसभा में स्पीकर के आसन के पास स्थापित कर दिया है। पीएम मोदी ने स्पीकर ओम बिरला की मौजूदगी में सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया। लेकिन इससे पहले पीएम मोदी ने सेंगोल को जमीन पर दंडवत होकर प्रणाम किया। किसी भी पीएम द्वारा दंडवत होकर प्रणाम करना एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।




