छत्तीसगढ़

नारीत्व का सम्मान करता है गरबा नृत्य – रंजना साहू

हरदिहा साहू समाज भवन  में नवरंग गरबा एवं गौरी नगर रुद्री की बहनों द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर माता की आराधना पर्व पर नवरात्र एवं गरबा आयोजन की बधाई दिए साथ ही गरबा का आनंद लिए।

धमतरी(प्रखर) अभी नवरात्रि पर्व के दिनों में देशभर में नवरात्र की धूम मची हुई है, नौ दिनों तक चलने वाले हमारी सनातन धर्म व परंपरा को त्योहार के रूप में मनाते हुए आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना करते हैं और इस पर्व को उत्सव के रूप में मनाते हैं।नवरात्र हिंदू धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार है, तो मुख्य रूप से आदिशक्ति मां दुर्गा को समर्पित है। इस अवसर पर धमतरी में हरदिहा साहू समाज भवन में नवरंग समिति के द्वारा गरबा महोत्सव एवं गौरी नगर रुद्री की बहनों द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। माता की आराधना पर्व पर नवरात्र एवं गरबा आयोजन की बधाई दिए साथ ही गरबा महोत्सव का आनंद लिए। श्रीमती रंजना साहू ने उपस्थित समस्त मातृशक्ति व जनसमूह को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गरबा मुख्य रूप से नवरात्रि समारोहों के लिए एक अद्वितीय कार्यक्रम है, यह आनंदमय लोक नृत्य विशेष अवसर पर पावन पवित्र नवरात्रि में देवी शक्ति की पूजा अर्चना के लिए परंपरा के रूप में मनाया जाता है।गरबा का एक लोकप्रिय नृत्य होने से यह हमारी सांस्कृतिक पहचान भी है यह महोत्सव नारीत्व सम्मान व शक्ति का पहचान है साथ ही नवरात्र और गरबा-डांडिया का एक-दूसरे से गहरा रिश्ता है जो कि सबसे अधिक समय तक चलने वाला नृत्य है जिसमें मंत्रमुग्ध होकर गरबा नृत्य के संगीत पर नृत्य करने वाले झूमते रहते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्री सरपंच अनीता यादव सहित बड़ी संख्या में गरबा नृत्य करने वाले उपस्थित रहे।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button