विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा

विधायक इंद्र साव के प्रयास से भाटापारा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा
विधायक के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी स्वीकृति
बलौदाबाजार ( प्रखर )। भाटापारा अब राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जायेगा,इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है,विधायक इंद्र साव के द्वारा 2 माह पूर्व ही दिए गए प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने पर विधायक श्री साव ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है,वही अंचल वासियों ने जनहित के मामले को उठाने पर विधायक इंद्र साव का आभार जताते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
विदित हो कि लगभग 2 माह पूर्व 30 जुलाई को विधायक इन्द्र साव ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बलोदा बाजार– भाटापारा – लिमतरा 45किमी मार्ग को राष्ट्रीय राज मार्ग से जोड़ने बाबत एक मांग पत्र दिया था। केंद्रीय मंत्री ने विधायक की मांग पर सहानुभूति दिखाते हुए उनके मांग पत्र की जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को 13 अगस्त को पत्र लिखा था और विधायक इंद्र साव के मांग पत्र की जांच रिपोर्ट आने के पश्चात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक इंद्र साव से मिले प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाते हुए रतनपुर, लोरमी ,मुंगेली,नांदघाट भाटापारा होते बलोदाबाजार तक की लगभग 135 किमी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए इसके लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।
जिला ब्यूरो चीफ राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट