पानी नहीं छोड़ने से खेतों में पड़ी दरारें फसले लगी मुरझाने

पानी नहीं छोड़ने से खेतों में पड़ी दरारें फसले लगी मुरझाने
किसानों ने जिला कलेक्टर से जल्द ही पानी छोड़ने की मांग
बलौदा बाजार ( प्रखर )। पानी के बगैर खेतों में मुरझाते हुई फसल व खेतों में पड़े दरार को देख रिसदा के ग्रामीणों ने जल्द पानी छोड़ने की मांग प्रशासन से की है।मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत रिसदा में इन दिनों बारिश रुकने के बाद खेतों में पानी नहीं है जिसके कारण फसल मुरझाने लगी है व जमीनों में दरारें दिखने लगी है। वहीं दूसरी और सरना व सोनामासरी की फसल अभी निकल रहे है जिसे निकलते वक्त पानी की अत्यधिक जरूरत होती है अगर ऐसे समय में उसे पानी नहीं मिला तो पैदावार अच्छी नहीं होती साथ ही फसल के पौधे मर जाते हैं। पानी नहीं छोड़ने के चलते किसानों के माथे पर चिंता बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की माने तो कुकुरदी जलाशय से आने वाले बीबीसी कैनाल का गेट का चूड़ी स्लिप हो जाने के कारण गेट नहीं खोला जा रहा है जिस कारण से किसानों के खेत प्यासे हैं, ज्ञात हो कि रिसदा ,दसरमा पुरेना खपरी, कोकड़ी शाहित ढाबाडिह अंतर्गत हजारों एकड़ जमीन पानी के बिना सूख रहे हैं जिस कारण से फसल मुरझाने लगीं हैं व खेतों में दरारें पड़ रही हैं। अगर जल्द ही खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो धान की फैसले मर जाएगी व किसानों को बहुत नुकसान होगा रिसदा के किसान विजय गिरी, दानेश्वर वर्मा, प्रदीप खुटे, रामदास जोशी, भारत टंडन, चंद्रहास कुर्रे, लोमस घृत लहरे सहित इत्यादि ग्रामीणों ने जल्द ही पानी छोड़ने की मांग जिले के कलेक्टर दीपक सोनी व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से की है।
बलौदा बाजार से राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट