SDO ने कहा फूड इंस्पेक्टर को नहीं जानता, ना ही मैंने पानी निकालने अनुमति दी, अब कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए भेजा प्रस्ताव

रायपुर। जलाशय से मोबाइल निकालने के लिए पानी खाली करने के मामले में एसडीओ ने अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया है। एसडीओ आरएल धीवर ने जवाब में कहा की वे खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता और ना ही मैंने उन्हें जलाशय से पानी निकालने की अनुमति दी। उन्हें जलाशय से पानी खाली करने जानकारी भी नहीं थी। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

बताया जा रहा है कि एसडीओ आरएल धीवर पर अब प्रशासनिक कार्रवाई की तलवार लटक गई है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने के कारण कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है।


बता दें कि पखांजूर के परलकोट जलाशय में खाद्य निरीक्षक पद पर पदस्थ राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए थे। इसी दौरान सेल्फी लेते वक्त जलाशय के स्कैलवाय के पास उनका सवा लाख के आसपास का मंहगा मोबाइल फोन पानी में गिर गया। कई घंटो के प्रयास के बाद जब बात नहीं बनी और काफी अधिक पानी होने के कारण आ रही परेशानी को देखते हुए उस स्थान से पानी निकालने का निर्णय लिया गया। जलाशय का पानी नीचे से आता रहता है। पानी निकालने के लिए 30 एचपी के मोटर पंप लगाए गए ताकि तेजी से पानी निकाला जा सके। इस दौरान करीब छह फिट पानी कम किया गया इसके बाद गोताखोरों की मदद से मंहगे फोन को खोज निकाला गया।